सोने की कीमत में गिरावट जारी, 26,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा
सोने की कीमत में गिरावट जारी है और आज यह 27 हजार से भी नीचे चला गया. मुंबई सर्राफा बाजार में स्टैंडर्ड सोना 200 रुपये गिरकर 26,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. बुधवार को यह 27,175 रुपये था. वहीं, वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 26,712 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. स्टॉकिस्टों की सतत बिकवाली के चलते सोने में गिरावट आ रही है.
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गुरुवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई. चांदी की कीमत में भी लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई और आज यह 500 रुपये लुढ़ककर 40 हजार 500 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई.
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
विदेशों में सोने की कीमत 16 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गई है. इस वजह से वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,712 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. विदेशों में सोने में कमजोरी में रुख की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया. इस वजह से सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई.
एमसीएक्स में सोने के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 122 रुपये अथवा 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,712 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 175 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार सोने की अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 88 रुपये अथवा 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,979 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 55 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार के जानकारों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख ने यहां वायदा कारोबार में सोने की अपील को कम कर दिया जिससे सोना कीमतों पर दवाब बढ़ गया.
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,255.76 डॉलर प्रति औंस रह गई जो 6 फरवरी के बाद का निम्नतम स्तर है.