Malegaon blast case accused and BJP Bhopal MP Pragya Singh Thakur said  shudras feel bad when they are called shudras - प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- शुद्र  बुलाने पर शुद्रों को बुरा लगता है
अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक और बयान दिया है जिसपर विवाद खड़ा हो गया है। साध्वी ने हाल ही में कहा कि जब हम किसी ब्राह्मण को ब्राह्मण कहते हैं तो उसे बुरा नहीं लगता लेकिन यदि किसी शुद्र को शुद्र कहते हैं तो वह बुरा मान जाता है। इसे लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए इसे एससी-एसटी आरक्षण खत्म करने का एक और नया दुस्साहस बताया है।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को भोपाल से भाजपा सांसद के बहाने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘मा. मोदी जी, दलितों और गरीबों को वर्ण व्यवस्था में बांध कब तक अपमानित करेंगे भाजपाई? और एससी-एसटी आरक्षण खत्म करने का एक और नया दुस्साहस! एससी-एसटी वर्गों के खिलाफ ये दुर्भावना बंद करे भाजपा। क्या आप प्रज्ञा के खिलाफ कार्रवाई करेंगे?’
बता दें कि मध्यप्रदेश के सीहोर में एक क्षत्रिय सम्मेलन में शनिवार को लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद ने विवादित टिप्पणी की जिसमें धर्मशास्त्र का हवाला देते हुए कहा, ‘जब हम किसी क्षत्रिय को क्षत्रिय कहते हैं तो उसे बुरा नहीं लगता है। यदि हम किसी ब्राह्मण को ब्राह्मण कहते हैं तो उसे बुरा नहीं लगता है। यदि हम किसी वैश्य को वैश्य कहते हैं तो उसे बुरा नहीं लगता है। लेकिन यदि हम किसी शुद्र को शुद्र कहते हैं तो वह बुरा मान जाता है। कारण क्या है? क्योंकि वे बात को समझते नहीं हैं।’

इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि वह पागल हो गई हैं। साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘वह (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) पागल हो गई हैं। वह तिलमिला गई हैं। उनको समझ लेना चाहिए कि जहां पर वह शासन कर रही हैं वह भारत है, पाकिस्तान नहीं। वह (ममता बनर्जी) हताश हो गई हैं, क्योंकि उनको लगने लगा है कि उनका शासन खत्म होने वाला है।’

ठाकुर ने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा का शासन आएगा और वहां हिंदू राज होगा। भाजपा सांसद ठाकुर के लिए विवादों को जन्म देना कोई नहीं बात नहीं है। वह अपने भड़काऊ बयानों को लेकर पहले भी सुखिर्यों में रही हैं। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फटकार लगाने के बावजूद ठाकुर संवेदनशील विषयों पर विवादास्पद बयान देती रहती हैं।