CBDT says income tax shortfall 'non-neogtiable', instructs top brass to  pull up their socks to meet FY20 target

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने करदाताओं को फायदा पहुंचाते हुए एक अप्रैल 2020 से 13 अक्तूबर 2020 के बीच 38.11 लाख से ज्यादा करदाताओं को 1,23,474 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने बताया कि 36,21,317 मामलों में 33,442 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है। वहीं, 18916 मामलों में 90,032करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड दिया गया।

कोरोना वायरस महामारी संकट काल के समय करदाताओं के लिए ये बहुत बड़ी राहत की बात है। मालूम हो कि आयकर विभाग ने कहा था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना की घोषणा किए जाने के बाद से रिफंड वापसी की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है।