ज्यादातर ऐसा न करने वाली सीबीआई ने प्रणय राय के मामले में न्यूयॉर्क टाइम्स को कड़ा पत्र लिखा है प्रणय राय पर पड़े हालिया छापों के बाद द न्यूयॉर्क टाइम्स में एक संपादकीय छपा था. अखबार ने इस पर सीबीआई का जवाब भी छापा है. इसका हिंदी अनुवाद

संपादक महोदय,

सात जून को इंडियाज बैटर्ड प्रेस शीर्षक के साथ छपे आपके संपादकीय से यह संदेश जाता है कि भारत में दूसरे बड़े लोन डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही और एनडीटीवी के संस्थापकों पर पड़े छापे बदले की कार्रवाई का हिस्सा थे. यह संपादकीय एकतरफा है जिसमें आरआरपीआर होल्डिंग्स के खिलाफ पहले से चल रही जांच के तथ्यों पर गौर नहीं किया गया है. कर और कानून से जुड़ी अलग-अलग एजेंसियों द्वारा यह जांच 2011 से चल रही है.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो इस समय 100 से भी ज्यादा मामलों की जांच कर रहा है जिनमें न लौटाए गए कर्ज का कुल आंकड़ा पांच अरब डॉलर से भी अधिक है. इनमें कई बड़ी मछलियां अब जेल में हैं, उनकी संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं और इन मामलों में जोर-जोर से अदालती कार्रवाई चल रही है.

आईसीआईसीआई बैंक का नुकसान सिर्फ एक छोटी सी झलक है. (बैंक का) कर्ज चुकाने के लिए जिस तरह से पैसा जुटाया गया उसमें बरती गई अनियमितताओं को लेकर भी एनडीटीवी का मालिकाना हक रखने वाली आरआरपीआर होल्डिंग्स के खिलाफ जांच चल रही है. टैक्स के भुगतान में भी गंभीर अनियमितताएं बरती गई हैं.

अपने संपादकीय में आपने कहा कि एक एयरबेस पर हुए हमले की रिपोर्टिंग के लिए एनडीटीवी हिंदी को एक दिन के लिए ऑफ एयर कर दिया गया. यह फैसला बाकायदा एक जांच के बाद हुआ जिसमें एनडीटीवी भी भागीदार था. आतंकी घटनाओं की गैरजिम्मेदार रिपोर्टिंग करके देश और जनता की सुरक्षा को खतरे में डालने की इजाजत कोई लोकतंत्र नहीं दे सकता. …