KFC ने ग्राहक को परोसा डीप फ्राइड चूहा, फोटोज फेसबुक पर वायरल
अमेरिका की मशहूर फास्ट फूड चेन केएफसी पर एक ग्राहक को तला हुआ चूहा सर्व करने का मामला सामने आया है। लॉस एंजिलिस के पास वॉट्स में रहने वाले डेवारिस डिक्सन ने केएफसी के ‘डीप फ्राइड चूहे’ की दो फोटोज फेसबुक पर पोस्ट की है। इसमें केएफसी टॉपिंग के साथ चूहा और उसकी पूंछ नजर आ रही है। 12 जून को डाली गई यह फोटोज वायरल हो गई है। यह पोस्ट अब तक 109,143 बार शेयर की जा चुकी है। डिक्सन ने बताया कि उसने फिंगर लिकिन का ऑर्डर दिया था। लेकिन बदले में तला हुआ चूहा मिला।
कंपनी पर केस करेंगे डिक्सन
डिक्सन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं वापस गया और केएफसी मैनेजर के बारे में बताया। उसने स्वीकार किया कि यह फ्राइड चूहा है। वह अब कंपनी पर केस करेंगे। आप लोग भी फास्ट फूड से दूर रहें।”