नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी के जाने माने कॉलेज श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशन्स (पीजीडी-जीबीओ) में प्रवेश के लिए लोगों से आवेदन मंगवाए हैं ।

इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस में निकली 28,916 पदों पर भर्ती, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन

इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदक को प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। तो वही परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन संस्थान की वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है।

बता दें कि कोर्स की अवधि दो साल है और इसमें सीटों की संख्या 67 है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2016 निर्धारित है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

आवेदन
आवेदन के लिए www.srcc.edu पर जाना होगा। एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन कर दें। जनरल कैंडिडेट्स के लिए यह फीस 1800 रुपए है। एससी, एसटी, ओबीसी,पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए यह राशि 1100 रुपए है।

योग्यता
आवेदक ने कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ गे्रजुएशन की हो। ग्रेजुएशन के लिए किसी भी स्ट्रीम की अनिवार्यता नहीं है। एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में पांच प्रतिशत की छूट है। आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर वर्णित सभी अर्हताओं को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि अयोग्य पाए जाने पर प्रवेश रद्द हो सकता है।

चयन
इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदक को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू देना होगा। लिखित परीक्षा में वर्बल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, लॉजिकल एबिलिटी, डाटा इंटरप्रेटेशन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा इंग्लिश में ली जाएगी। परीक्षा बहुविकल्पीय होगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और सवाल 4 अंक का होगा|