हरिद्वार : दादरी की घटना को लेकर आक्रोश के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने शुक्रवार को विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिहाज से विभिन्न समुदायों के बीच संवाद बढ़ाने की वकालत की।

उन्होंने यहां संघ कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय शिविर में अपने संबोधन में कहा कि मजबूत समाज के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। भागवत ने मंदिरों में सभी वर्गों के लोगों के बिना निषेध प्रवेश की और सभी के लिए एक ही शमशान भूमि होने की भी वकालत की।

उन्होंने कहा, ‘एक मजबूत समाज बनाने के लिए सामाजिक बंधुत्व जरूरी है लेकिन इसके लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।’ उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की प्रगति के लिए ‘गौ संवर्धन’ पर भी जोर दिया।