मुंबई: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 94 हुई
मुंबई। मुंबई में जहरीली शराब पीने के मामले में रविवार को चार और लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 94 हो गई है। यह गत 11 वर्षों में महाराष्ट्र में अवैध शराब से हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं। मुंबई के पुलिस उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी ने बताया, “अब तक 94 लोगों की मौत हुई है। लगभग 45 लोग विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।”
यह हादसा बुधवार रात उपनगर मलाड के मालवानी में गामदेवी जुरासिक पार्क के निकट लक्ष्मी नगर झुग्गी-झोपड़ी इलाके में हुआ था। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी मेनका बाई अब तक फरार है। हादसे के बाद मालवानी थाने के आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है।
आबकारी विभाग पहले ही अपने चार अधिकारियों को निलंबित कर चुका है। पिछले एक वर्ष में आबकारी विभाग ने मालवानी इलाके में अवैध शराब वितरण के आरोप में 117 मामले दर्ज किए हैं। दिसंबर 2005 के बाद इस तरह का यह सबसे बड़ा हादसा है। तब विक्रोली में जहरीली शराब पीने से 87 लोगों की मौत हो गई थी।