चीन में मिला डैने वाले डायनासोर का जीवाश्म
लंदन: वैज्ञानिकों ने एक ऐसे डायनासोर के जीवाश्म की खोज की है, जिसके शरीर पर चमगादड़ की तरह डैने थे. चीन के हेबेई प्रांत के किंगलैंग काउंटी के एक खेत में एक किसान ने इस जीवाश्म की खोज की.
समाचारपत्र ‘डेली मेल’ ने बीजिंग में चाइनीज अकादमी ऑफ साइंसेज में प्रोफेसर सिंग सू के हवाले से कहा, “यह मेरे लिए कुछ अलग है. यह अब तक की बेहद अप्रत्याशित खोज है.”
उन्होंने कहा, “यह डायनासोर बिल्कुल अलग है. इसके पंख अन्य सभी पक्षियों व निकट सबंधियों से बिल्कुल अलग हैं.” नए डायनासोर के पंख खड़े बाल जैसे व डैने चमगादड़ जैसे हैं, जो भित्तियों से ढंके हैं.
उन्होंने कहा, “यह डायनासोर बिल्कुल अलग है. इसके पंख अन्य सभी पक्षियों व निकट सबंधियों से बिल्कुल अलग हैं.” नए डायनासोर के पंख खड़े बाल जैसे व डैने चमगादड़ जैसे हैं, जो भित्तियों से ढंके हैं.