मनासा| मंदसौर रोड स्थित रामतलाई अनदेखी का शिकार हो गई है। इसमें काई जमने लगी है। लोग गंदगी फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बारिश से पहले इसे सफाई की दरकार है।

कभी गंदगी और कंटीली झाड़ियों से पटी रामतलाई की सफाई के लिए युवाओं ने शुद्धिकरण समिति बनाई थी और सफाई अभियान चलाया था। इस अभियान को नगर परिषद व नागरिकों का भी सहयोग मिला था। इससे तलाई की दशा सुधर गई थी। नतीजा यह रहा कि बारिश में तलाई लबालब हो गई और कमल खिलने लगे। इससे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए नगर परिषद ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए की योजना भी बनाई। हालांकि यह अब तक धरातल पर नहीं आ सकी है। ऐसे में तलाई में फिर से काई जमने लगी है और पानी गंदा हो गया है। इसके अासपास लोग गंदगी करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे में तलाई में फिर से सफाई अभियान चलाने की दरकार है।