Image result for delhi police
दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के बाहर उन्नाव दुष्कर्म केस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एक महिला ने अपनी छह साल की बेटी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।

हालांकि वक्त रहते ही उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बच्ची को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भेज दिया।

गौरतलब है कि उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता की मौत हो जाने के बाद इसके विरोध में एक महिला सफदरजंग अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रही थी।

इसी दौरान उसने अपनी छह साल की बेटी पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सजगता के चलते वह कामयाब न हो सकी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और बच्ची का इलाज चल रहा है।