क्रिश्चियन मिशेल:अहमद पटेल के नाम वाली चार्जशीट मीडिया में लीक की गई
क्रिश्चियन मिशेल ने आरोप लगाया है कि कोर्ट के संज्ञान लेने से पहले और आरोपी को इसकी कॉपी देने से पहले ही चार्जशीट लीक कर दी गई.
दूसरी ओर क्रिश्चियन मिशेल ने आरोप लगाया है कि कोर्ट के संज्ञान लेने से पहले और आरोपी को इसकी कॉपी देने से पहले ही चार्जशीट लीक कर दी गई. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर पूछा है कि आखिर चार्जशीट मीडिया तक कैसे पहुंच गई. जांच एजेंसी इसपर शनिवार को जवाब दाखिल करेगी.
मामला 3600 करोड़ रुपये के 12 लग्जरी हेलीकॉप्टर की खरीद के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा है जिनका इस्तेमाल टॉप के भारतीय नेताओं जैसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और अन्य वीआईपी लोगों के लिए किया जाना था. इटली की हेलीकॉप्टर निर्माता कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ 2007 में पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार ने यह डील की थी.
क्रिश्चियन मिशेल जो कि एक ब्रिटिश नागरिक है, वह उन तीन बिचौलियों में से एक है जिनके खिलाफ सौदे को के लिए फैसला लेने वाले लोगों को प्रभावित करने के लिए रिश्वत देने के आरोप हैं. दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाए गए क्रिश्चियन मिशेल ने पूछताछ के दौरान कहा था कि जो डायरी प्रवर्तन निदेशालय के पास है उसमें AP का मतलब अहमद पटेल और Fam का मतलब फैमिली है.
चार्जशीट के अनुसार ये कोडवर्ड वायुसेना अधिकारियों, नौकरशाहों, रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों और सत्ता पक्ष के टॉप के नेताओं को कथित रूप से 30 मिलियन यूरो की रिश्वत देने से संबंधित हैं. प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि एक ‘कॉम्प्लेक्स स्ट्रक्चर’ के जरिए पेमेंट का इंतजाम किया गया और हवाला के रास्ते नकद भुगतान हुआ.
प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में क्रिश्चियन मिशेल द्वारा फरवरी 2008 से लेकर अक्टूबर 2009 के बीच भेजे गए संदेशों को सूचीबद्ध किया गया है जिनमें से एक में मिसेज गांधी को हेलीकॉप्टर सौदे में ड्राइविंग फोर्स बताया गया है.
चार्जशीट के मुताबिक, एक संदेश में कहा गया है, 1) सप्ताह की शुरुआत में इटैलियन महिला के पुत्र के संबंध में मुलाकात होगी… इन सज्जन ने पुष्टि की है कि पुत्र अगला प्रधानमंत्री होगा, और पार्टी में उसकी ताकत दिन-ब-जिन बढ़ती जा रही है… इसीलिए, वित्तमंत्री इस पुत्र के शानदार उत्थान की वजह से बेहद चिंतित हैं…
चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि क्रिश्चेन मिशेल ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दबाव डालने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का इस्तेमाल किया था. जांचकर्ताओं ने 28 अगस्त 2009 के एक पत्र का संदर्भ दिया है जो कथित रूप से मिशेल द्वारा किसी गिसेप्पे ओरसी को लिखा गया है. ओरसी फिनमैकनिका (अब लियोनार्दो) के पूर्व प्रमुख हैं, जो अगस्ता वेस्टलैंड की पेरेंट कंपनी है.
52 पन्नों की चार्जशीट और उसके साथ 3 हजार पन्नों की पूरक चार्जशीट में तीन नए नाम भी सामने हैं जिसमें मिशेल का बिजनेस पार्टनर डिवेड सेम और दो कंपनियां हैं.