पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘करप्शन और कांग्रेस का साथ अटूट है। करप्शन को कांग्रेस चाहिए और कांग्रेस को करप्शन। कांग्रेस में ज्यादा बड़ा भ्रष्टाचार करने की होड़ मची रहती है। 2जी, कॉमनवेल्थ, जल, थल, नभ कहीं कोई ऐसा संसाधन नहीं है, जो इनकी लूट से बच पाया हो।’

​फ्लैशबैक: देखें, चुनावी इतिहास की खास तस्वीरें...
देहरादून में पीएम मोदी
देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशद्रोह, भ्रष्टाचार, अगुस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार में करप्शन एक्सिलेटर पर रहता है और विकास वेंटिलेटर पर रहता है। जल, थल, नभ कहीं कोई ऐसा संसाधन नहीं है जो इनकी लूट से बच पाया हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘करप्शन और कांग्रेस का साथ अटूट है। ऐसी जुगलबंदी है जो अलग हो ही नहीं सकती। करप्शन को कांग्रेस चाहिए और कांग्रेस को करप्शन। कांग्रेस पार्टी में एक होड़ मची रहती है कि कौन ज्यादा बड़ा भ्रष्टाचार करे। 2जी, कॉमनवेल्थ, जल, थल, नभ कहीं कोई ऐसा संसाधन नहीं है, जो इनकी लूट से बच पाया हो।’ 

हेलिकॉप्टर घोटाले पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इन्होंने हमारे सैनिकों को भी नहीं छोड़ा। चाहे बोफोर्स तोप हो या फिर हेलिकॉप्टर, हथियार का ऐसा सौदा खोजना मुश्किल हो जाता है, जिसमें कांग्रेस द्वारा कमीशन की खबरें न आती हों। आपको याद होगा कि आपका ये चौकीदार हेलिकॉप्टर घोटाले के कुछ दलालों को दुबई से उठाकर ले आया था। इटली के मिशेल मामा और दूसरों दलालों से पूछताछ हुई है। इसके आधार पर दायर चार्जशीट के अनुसार हेलिकॉप्टर घोटालों के दलालों ने जिन्हें घूस दी है, उसमें एक AP और दूसरा FAM है। इसी चार्जशीट में कहा गया है कि AP मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब है फैमिली। अब आप मुझे बताइये कि अहमद पटेल किस फैमिली के निकट है।’