2021 तक जियो करेगा मोबाइल डाटा बाजार पर राज

देश में मोबाइल डाटा का बाजार 2020-21 तक तीन लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा. रिलायंस जियो ने कहा है कि वह इसमें से 50 प्रतिशत राजस्व बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बेहतर स्थिति में है.
 देश में मोबाइल डाटा का बाजार 2020-21 तक तीन लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा. रिलायंस जियो ने कहा है कि वह इसमें से 50 प्रतिशत राजस्व बाजार (रेवेन्यू मार्केट) हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बेहतर स्थिति में है.

हालांकि, उद्योग के कुछ विश्लेषको ने जियो के बाजार हिस्सेदारी के आकलन को आक्रामक करार दिया है. रिलायंस जियो ने निवेशकों के सामने ताजा प्रस्तुतीकरण में कहा कि वायस राजस्व डाटा की ओर स्थानांतरित होगा. 2020-21 तक देश में डाटा का बाजार तीन लाख करोड़ रुपये होगा.

जियो ने कहा कि फिलहाल वह भारत में 85 प्रतिशत मोबाइल डाटा ट्रैफिक की मांग को पूरा कर रही है. कंपनी का ज्यादातर नेटवर्क पहले ही बन चुका है और वह 2020-21 तक भारत की डाटा मांग का 60 प्रतिशत तक पूरा करने में सामने होगा.

प्रस्तुतीकरण में जियो ने कहा कि करीब 40 करोड़ ग्राहक डिजिटल सेवाओं पर न्यूनतम 500 रुपये खर्च करने में सक्षम हैं.