एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट की बिजली से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो

सोलर प्लांट की बिजली से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो
 मध्यप्रदेश के रीवा मेगा सोलर पावर प्लांट में पैदा होने वाली बिजली से दिल्ली मेट्रो दौड़ेगी. इसको लेकर मेट्रो रेल कार्पोरेशन और पावर डेवलपर्स इकाइयों के बीच एमओयू साइन हुआ. रीवा पावर प्लांट से बनने वाली 24 फीसदी बिजली दिल्ली मेट्रो कार्पोरेशन और बाकी 74 फीसदी बिजली राज्य सरकार खरीदेगी.

मध्यप्रदेश के रीवा में बन रहे एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट में बनने वाली बिजली से दिल्ली मेट्रो रफ्तार पकड़ेगी.

-रीवा सोलर पावर प्लांट में बिजली का उत्पादन करने वाली तीन इकाइयों महिंद्रा सस्टेन, एक्मे और सोलेनर्जी का दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन का एमओयू साइन हुआ.

-एमओयू के तहत दिल्ली मेट्रो कार्पोरेशन को 24 फीसदी बिजली 2 रुपये 97 पैसे के हिसाब से मिलेगी. बाकी 74 फीसदी बिजली मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी खरीदेगी.