सेंसेक्स 881 अंक लुढ़क कर 33875 के स्तर पर, रियल्टी शेयर्स में बिकवाली

सेंसेक्स 881 अंक की गिरावट के साथ 33875 के स्तर पर और निफ्टी 261 अंक की कमजोरी के साथ 10405 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
 Image result for share market

नई दिल्ली | भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है। करीब दिन के एक बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 881 अंक की गिरावट के साथ 33875 के स्तर पर और निफ्टी 261 अंक की कमजोरी के साथ 10405 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 2.58 फीसद और स्मॉलकैप में 3.65 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और रियल्टी शेयर्स में देखने को मिल रही है। निफ्टी में शुमार शेयर्स में से सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एचसीएलटेक, कोटक बैंक और सिप्ला के शेयर्स में है। 

करीब 10.30 बजे 

शेयर बाजार में गिरावट जारी है। करीब 10.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1121 अंक की कमजोरी के साथ 33635 के स्तर पर और निफ्टी 339 अंक की गिरावट के साथ 10350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए अमंगल साबित हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 1300 अंक टूटकर खुला। बाजार में इस गिरावट की वजह ग्लोबल मार्केट में जारी गिरावट है। सोमवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी शेयर में 2011 के बाद साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। बाजार की गिरावट में मिडकैप इंडेक्स 5% से ज्यादा टूटा गया। करीब 9.30 बजे सेंसेक्स 976 अंक की कमजोरी के साथ 33780 के स्तर पर और निफ्टी 300 अंक की गिरावट के साथ 10367 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 3.61 फीसद और स्मॉलकैप में 4.32 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी बिकवाली

वैश्विक बाजार में भारी गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 5.37 फीसद की कमजोरी के साथ 21464 के स्तर पर, चीन का शांघाई 2.15 फीसद की कमजोरी के साथ 3412 के स्तर पर, हैंगसैंग 4.72 फीसद की कमजोरी के साथ 30715 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 3.13 फीसद की कमजोरी के साथ 2413 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार भी तेज गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 1175 अंक की कमजोरी के साथ 24345 के स्तर पर, एसएंडपी500 113 अंक की कमजोरी के साथ 2648 के स्तर पर और नैस्डैक 56 अंक की कमजोरी के साथ 6967 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

रियल्टी शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (3.22 फीसद), ऑटो (3.68 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (3.16 फीसद), एफएमसीजी (2.22 फीसद), आईटी (2.15 फीसद), मेटल (3.31 फीसद), फार्मा (2.61 फीसद) और रियल्टी (4.56 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।

टाटा मोटर्स 10 फीसद तक टूटा

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी के सभी शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स (7.66 फीसद), वेदांता लिमिटेड (5.15 फीसद), एक्सिस बैंक (4.69 फीसद), यूपीएल (4.61 फीसद) और एलटी (4.52 फीसद) के शेयर्स में है।