hijacked oil tanker with 22 indians on board released

नई दिल्ली
वेस्ट अफ्रीका में 1 फरवरी को जिस ऑइल टैंकर को समुद्री लूटेरों ने 1 फरवरी को अगवा किया था, उसे अब छोड़ दिया है। ‘मरीन एक्सप्रेस’ नाम के इस ऑइल टैंकर के चालक दल में 22 भारतीय भी शामिल थे। समुद्री लूटेरों ने मंगलवार को सभी 22 भारतीयों को भी छोड़ दिया। पनामा का झंडा लगे इस ऑइल टैंकर का स्वामित्व एक जापानी कंपनी के पास है। इस पर 22 भारतीय नाविकों को हॉन्ग कॉन्ग की एक एचआर एजेंट कंपनी ऐंग्लो-ईस्टर्न शिपिंग ने नियुक्त किया था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर भारतीय नागरिकों की रिहाई की जानकारी दी।