मध्यप्रदेशः सीएम शिवराज ने दी लोगों को बड़ी राहत, बकाया बिजली बिल माफ करने का किया फैसला
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संकट के बीच राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि हमने बकाया बिजली के बिल को माफ करने का फैसला किया है। अगले महीने, लोगों को केवल एक महीने का बिल मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि नीट और जेईई की परीक्षा समय पर होनी चाहिए ताकि बच्चों का साल बर्बाद न हो।