बीजेपी की जीत से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स हुआ 25 हजारी
केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की मजबूत सरकार बनने की उम्मीद में शेयर बाजार में आज जश्न का माहौल रहा. निवेशकों की भारी खरीदारी से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक कारोबार के दौरान 25,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया. बाद में भारी मुनाफा वसूली से कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 216.14 अंक की बढत लेकर नए रिकॉर्ड स्तर 24,121.74 अंक पर बंद हुआ.
बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी के रुझान में है. चुनाव परिणाम के रुझान आने के साथ ही बाजार में तेजी का रुख शुरू हो गया. बीएसई-30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार के दौरान 1,470 अंक ऊपर पहुंच गया. इस दौरान इसने 25,375.63 अंक की ऊंचाई को छू लिया.
बाजार में यह उम्मीद बंधी की बीजेपी नेतृत्व देश में आर्थिक सुधारों को तेजी से आगे बढ़ाएगा और आर्थिक गतिविधियों को मजबूती देगा. कारोबार की समाप्ति पर संवेदी सूचकांक 216.14 अंक की बढ़त के साथ 24,121.74 अंक पर बंद हुआ. यह सूचकांक का अब तक का सबसे ऊंचा बंद स्तर है. इससे पहले शुक्रवार को यह 23,905.60 अंक के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ था.
निवेशकों की शेयर पूंजी आज के कारोबार में 1,00,000 करोड़ रुपये बढ़कर 80.64 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी कारोबार के दौरान 7,500 अंक को पार कर 7,563.50 अंक की ऊंचाई को छूकर मुनाफा वसूली से 79.85 अंक की बढ़त यानी 1.12 अंक की बढत लेकर 7,203 अंक पर बंद हुआ.
बढ़त पाने वाले शेयरों में स्टेट बैंक का शेयर मूल्य 5.93 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.11 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 5.15 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 5.60 प्रतिशत, लार्सन एण्ड टुब्रो 3.52 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.59 प्रतिशत और ओएनजीसी में 1.83 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.