नॉर्थ कोरिया ने दागी 4 बैलिस्टिक मिसाइलें, तीन जापानी समुद्र में गिरी
सियोल. नॉर्थ कोरिया ने सोमवार को चार बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. साउथ कोरिया के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने बयान जारी कर कहा कि नॉर्थ कोरिया के डोंगचांग री-लोंग मिसाइल लोकेशन के पास से सुबह 7.36 बजे चार प्रोजेक्टाइल दागे गए. ये 1,000 किलोमीटर दूरी तक गईं. इनमें से तीन जापानी समुद्र में गिरीं.
बयान के मुताबिक, “हमारा अंदाजा है कि नॉर्थ कोरिया ने चार बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. हम मिसाइलों का विश्लेषण कर रहे हैं कि वे किस तरह की थीं. इसका आखिरी विश्लेषण करने में काफी समय लग जाएगा.”
नॉर्थ कोरिया ने सोमवार सुबह चार बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इनमें से तीन जापानी समुद्र में गिरीं।
न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक, इन मिसाइलों को दागे जाने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हवांग क्यो-आहन ने नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल की मीटिंग बुलाई.
मिलिट्री ऑफिशियल्स ने संभावना जताई कि दागे गए प्रोजेक्टाइल इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) हो सकती हैं.
जापान मिनिस्ट्री के मुख्य सचिव योशीहिदे सुगा ने कहा कि नॉर्थ कोरिया द्वारा दागी गई चार में तीन मिसाइलें जापान के स्पेशल इकोनॉमिक जोन में जा गिरी.
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद नॉर्थ कोरिया ने पहली बार मिसाइलों का परीक्षण किया है.