SBI SBI cuts fixed deposit FD rates for second time in a month

सार

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को झटका दिया है। एसबीआई ने एक ही महीने में दूसरी बार रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कमी कर दी है।

विस्तार

फिक्स्ड डिपॉजिट (दो करोड़ रुपये से कम) पर एसबीआई ने घोषणा की है। नई दरें 10 मार्च 2020 से लागू होंगी।

आइए जानते हैं कि दो करोड़ से कम की एफडी पर आपको कितना ब्याज मिलेगा। 

अवधि आम नागरिकों के लिए नई दर (10 मार्च 2020 से) वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दर (10 मार्च 2020 से)
सात से 45 दिन 4.00 फीसदी 4.50 फीसदी
46 से 179 दिन 5.00 फीसदी 5.50 फीसदी
180 से 210 दिन 5.50 फीसदी 6.00 फीसदी
211 से एक साल 5.50 फीसदी 6.00 फीसदी
एक साल से दो साल 5.90 फीसदी 6.40 फीसदी
दो साल से तीन साल 5.90 फीसदी 6.40 फीसदी
तीन साल से पांच साल  5.90 फीसदी 6.40 फीसदी
पांच साल से 10 साल 5.90 फीसदी 6.40 फीसदी

ऐसे चुनें सही एफडी

  • बैंक हर अवधि की एफडी पर अलग ब्याज दर देते हैं। निवेश के लक्ष्य को देखकर सही अवधि और ज्यादा ब्याज दर चुनें।
  • पैसे लगाने से पहले बैंक की साख को परखें और क्रिसिल, इक्रा पर रेटिंग की जांच करें।
  • भुगतान के तरीकों की जानकारी लें। बैंक संचयी एफडी में ब्याज दर का भुगतान परिपक्वता अवधि पर ही करते हैं। गैर संचयी एफडी पर ब्याज का भुगतान विकल्प के तहत तिमाही, छमाही या सालाना हो सकता है।