जेएनयू फीस वृद्धि के खिलाफ संसद की ओर बढ़ा ‘सिटीजन मार्च’, एम्स से लेकर कई संगठन शामिल
जेएनयू फीस वृद्धि मामले को लेकर चल रहे छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को आज कई नई आवाजें मिलने के साथ ही इस प्रदर्शन ने बड़ा स्वरूप ले लिया है।
शनिवार को फीस वृद्धि के खिलाफ सिटीजन मार्च निकाला जा रहा है जो संसद भवन तक जाएगा। इस मार्च में जेेएनयू के पूर्व छात्रों के साथ ही योगेंद्र यादव, एम्स, डीयू के छात्र और प्रोफेसर, वामपंथी धड़े के सभी यूनियन, जामिया, अंबेडकर यूनवर्सिटी, एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर व कई समाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
यह सभी जेएनयू की बढ़ी फीस को कम कराने की मांग कर रहे हैं। इस मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं और ये सभी सरकार से फीस और मैनुअल में रोलबैक की मांग कर रहे हैं।