नई दिल्ली, एएनआइ। संसद के पार्टी कार्यालय में लोक सभा सांसदों के साथ बुधवार को कांग्रेस संसदीय पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी बैठक कर रही हैं। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा किए जाने की संभावना है।
कांग्रेस इस बैठक में ट्रंप के बयानों पर भी रणनीति तैयार कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेतृत्व संकट से जूझ रहा है।
इससे पहले 9 जुलाई को यूपीए अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस के 52 लोकसभा सांसदों के साथ संसद भवन में मुलाकात की थी।