Rally in gold & silver spells more good time for this stock - The Economic  Times

भारतीय बाजारों में आज भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही। एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 0.4 फीसदी गिरकर 49,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी एक फीसदी गिरकर 58,473 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले हफ्ते, भारत में सोने की कीमतें, 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरी थी, जबकि चांदी 9,000 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई थी। सात अगस्त के सोने के उच्चतम भाव से यानी 56,200 रुपये की तुलना में सोना 6,500 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे है।

भारत में सोने का आयात अगस्त में बढ़कर 3.7 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1.36 अरब डॉलर था। चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। भारत में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है।