व्यापमं महाघोटाले के मामलों में 16 फरार आरोपियों पर इनाम
एसटीएफ ने व्यापमं महाघोटाले के मामलों में 16 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। इन आरोपियों की वनरक्षक और पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े में एसटीएफ को तलाश है। एसटीएफ के मुताबिक वनरक्षक मामले में फरार भिंड निवासी ओमप्रकाश गर्ग, मुरैना निवासी शिवकुमार यादव पर तीन-तीन हजार रूपए का इनाम घोçष्ात किया गया है।
इसी तरह आरक्षक-2013 की परीक्षा फर्जीवाड़े में फरार मुरैना निवासी देवेश त्यागी, अवधेश गोस्वामी, पंकज तिवारी और आरक्षक-2012 मामले में फरार राजेन्द्र रावत व बिहार निवासी अनिल कुमार शर्मा पर तीन-तीन हजार रूपए के इनाम की घोष्ाणा की गई है।
इसके अलावा पुलिस आरक्षक-2012 मामले में फरार मुरैना निवासी विजय सिंह रावत, नारायण सिंह धाकड़, नरेश प्रजापति भी हैं। इनके अलावा प्रजापति के भाई मोहन प्रजापति और आरक्षक-13 मामले में फरार प्रभुदयाल त्यागी, भगवान सिंह कुशवाह, बालाराम शर्मा और पूरन सिंह पर एक-एक हजार रूपए का इनाम घोçष्ात किया गया है।
– See more at: http://www.patrika.com/news/16-absconding-accused-reward/1010967#sthash.4AhNoA2G.dpuf





