झारखंड में बिजली संकट को लेकर प्रदर्शन और विद्युत विभाग के महाप्रबंधक को बंधक बनाए जाने के मामले में हजारीबाग जेल में बंद भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा को बुधवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। पिछले दो हफ्ते से जेल में बंद सिन्हा ने पहले जमानत लेने से इन्कार कर दिया था।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा यशवंत सिन्हा से मिलने और उन्हें जमानत लेने के लिए मनाने के बाद बुधवार को उन्हें जमानत मिल गई। उनके साथ अन्य 57 आंदोलनकारियों को भी जमानत मिली।