थ्रीजी इंटरनेट तो ठीक, पहले स्कूल और सड़क तो मिले- सुमित्रा महाजन
इंदौर। गांव को थ्री जी इंटरनेट सेवा मिली वह ठीक है, लेकिन इसके पहले हमें एक अच्छा स्कूल, सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र और अन्य मूलभूत सुविधाएं चाहिए। यह बात सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा आदर्श ग्राम बनाने के लिए गोद लिए गए सांवेर तहसील के पोटलोद गांव के ग्रामीणों ने रविवार को 10 विभागों के अफसरों की टीम से कही।
अफसर गांव को विकसित करने की कार्ययोजना पर ग्रामीणों से चर्चा करने आए थे। पोटलोद पहुंचे जिला पंचायत सीईओ आशीष सिंह, प्रोजेक्ट संयोजक चंदू माखीजा सहित विभिन्ना विभागों के अफसर ग्रामीणों और सरपंच ओमप्रकाश मंडलोई से रूबरू हुए। लोगों और अफसरों के बीच कुछ इस तरह चली गांव को आदर्श बनाने की चर्चा।





