आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि डायमंड के जूते भी हो सकते हैं.  इस अनूठी सोच को सूरत में अमलीजामा पहनाया जा रहा है. यहां Athwalines की एक पॉपुलर डायमंड ज्वैलरी और एसेसरीज की दुकान के कारीगर 12000 असली हीरों को लगाकर एक जोड़ी जूते बना रहे हैं. शोरूम के मालिक दिलीप शाह के अनुसार, ‘हम सबसे ज्यादा महंगे जूते बना रहे हैं जिसमें एक जूते में 6000 हीरे लगे होंगे. ये जूते 2 महीने में बन जाएंगे. हम पहली बार जूतों में ज्वैलरी का प्रयोग कर रहे हैं. ये दुबई के एक क्लाइंट के लिए तैयार किए जा रहे हैं.’

हीरे जड़े तमाम गैजेट्स आज दुनिया में पॉपुलर हैं. लेकिन ये पहली बार है जब सूरत में जूतों में हीरे लगाए जा रहे हैं. सूरत में अभी तक डायमंड के बेल्ट, पेन ड्राइव और यहां तक की कॉकरी के ऑर्डर काफी आ रहे हैं. एक ज्वैलरी डिजाइनर ने दिल्ली के एक कस्टमर के लिए जूते के फीतों का क्लिप तैयार किया जिसमें 300 से ज्यादा हीरे थे और उसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये थी.