सरकार ने उन लोगों की मुराद पूरी कर दी है जो एक रुपये के नोट खोजते रहते हैं. ऐसे नोट 1994 के बाद छपने बंद हो गए थे लेकिन लोग इनकी बहुत मांग करते थे. अब सरकार ने फैसला किया है कि एक रुपये के नोट फिर से छापे जाएं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी कहा है कि वह एक रुपये के नोट के प्रसार के लिए तैयार है. इस नोट को सरकार ही छापेगी. यह गुलाबी-हरे रंग का होगा और इस पर भारत सरकार के वित्त सचिव के हस्ताक्षर होंगे. इसमें समु्द्र से तेल निकालने वाले रिग सागर सम्राट का चित्र भी अंकित होगा. इस नोट में 15 भाषाओं में इसका मूल्य अंकित होगा. इसमें अशोक की तस्वीर भी होगी. इस पर मुद्रन की तारीख भी होगी. इस देखकर आप पहली नज़र में चौंक सकते हैं लेकिन यह असली होगा.

ध्यान रहे कि रिजर्व बैंक ने दो रुपये और पांच रुपये के नोट छापने बंद कर दिए हैं. उनकी छपाई फिर शुरू होगी या नहीं, यह कहना मुश्किल है लेकिन इतना तय है कि एक रुपए का नोट जल्द ही प्रसार में आ जाएगा. दरअसल कम मूल्य के नोट इसलिए भी बंद कर दिया गए थे क्योंकि उनकी छपाई पर कीमत की तुलना में काफी खर्च आता है. इतना ही नहीं उनका जीवन भी कम होता है.