कर्नाटक में बनी भाजपा सरकार, येदियुरप्पा ने चौथी बार संभाली सीएम पद की कमान
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ले ली है। वो चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने। उन्हें राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ले ली है। वो चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने। उन्हें राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। येदियुरप्पा वर्तमान में भाजपा के कर्नाटक अध्यक्ष भी हैं।
मेरे शासन में प्रतिशोध की राजनीति नहीं होगी: येदियुरप्पा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि उनके शासन के दौरान प्रतिशोध की राजनीति नहीं होगी और वह विपक्ष को साथ लेकर चलेंगे। पद और गोपनीयता की शपथ लेने के लिए राजभवन जाने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘हमें प्रशासन में अंतर दिखाना होगा। प्रतशोध की राजनीति नहीं होगी और मैं विपक्ष को साथ लेकर चलूंगा ।’’
प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस जदएस गठबंधन सरकार पर बरसते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि वह ‘‘तुगलक दरबार’’ था और उसमें विकास अवरूद्ध हो गया था। शुक्रवार को अचानक सरकार के गठन के बारे में भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन किया और शपथ के लिए तैयार होने के लिए कहा।
ईमानदार प्रशासन देने का वादा करते हुए उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका को भी रेखांकित किया । येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका महती है । किसान, मछुआरे, कुम्हार, बुनकर, आदिवासी और वंचित समुदाय को नयी सरकार से बहुत अधिक उम्मीद है ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपके (पार्टी कार्यकर्ताओं) समर्थन के बिना मैं उनकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर सकता हूं ।’’ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले भाजपा नेता काडु मलेश्वर मंदिर गए । यह मंदिर भाजपा के राज्य मुख्यालय से ठीक पीछे स्थित है।





