अमेरिका सरकार पाकिस्तान को देगा जोर का झटका
अमेरिकी सरकार पाकिस्तान को जोर का झटका देने जा रही है. वह उसे दी जाने वाली मदद में कटौती करने जा रही है. पाकिस्तानी वेबसाइट tribune.com.pk ने बताया है कि ओबामा सरकार पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक और सुरक्षा बजट में 10 प्रतिशत की कटौती करने जा रही है.अमेरिकी सरकार अपना नया बजट घोषित करने जा रही है जिसमें यह कटौती हो सकती है. अमेरिका पाकिस्तान को हर साल बड़ी मदद देता रहा है. भारत ने यह मुद्दा अमेरिका के सामने हमेशा उठाया है कि पाकिस्तान इस राशि का बड़ा हिस्सा भारत के खिलाफ अघोषित युद्ध में लगा देता है. इस बार पाकिस्तान ने 80 करोड़ डॉलर की मांग की है. इसमें से 53.4 करोड़ डॉलर नागरिक सेवाओं के लिए है और 30 करोड़ डॉलर फौजी मदद के लिए है.
उसका कहना है कि वह इस राशि से आतंकियों से लड़ेगा. अफगानिस्तान में ताजा हालात के कारण पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद मांगी है. लेकिन समझा जा रहा है कि ओबामा प्रशासन आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान के एकतरफा रवैये से नाखुश है और वह मदद में कटौती करने जा रहा है.
वैसे भी कई अमेरिकी सांसदों ने अपनी सरकार से कहा है कि वह पाकिस्तान को मदद बंद कर दे. पाकिस्तान की माली हालत इतनी खराब है कि वह इस कटौती को बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. उसके पास आय के साधन बहुत कम है और अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है.




