mukesh ambani
 रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक में जियो फाइबर प्लान की लॉन्चिंग हो गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लॉन्चिंग के दौरान जियो फाइबर वेलकम ऑफर पेश किया जिसके तहत ग्राहकों को जियो के मौजूदा नंबर से ही जियो गीगा फाइबर का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा जियो फॉर एवर प्लान के साथ ग्राहकों को फ्री में एलईडी टीवी और 4के सेटटॉप बॉक्स फ्री में मिलेगा। कंपनी ने इसका नाम जियो फाइबर वेलकम ऑफर रखा है।

रिलायंस एजीएम लाइव अपडेट्स:

  • मुकेश अंबानी बोले, छोटे दुकानदारों के लिए रिलायंस जियो मर्चेंट प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) सॉल्यूशन लाएगा, जो यूजर फ्रेंडली प्लेटफॉर्म होगा और इसके जरिए छोटे किराना दुकानदार मॉर्डन बनेंगे। देश में 3 करोड़ किराना दुकानदार और मर्चेंट हैं। अंबानी ने इसे ‘न्यू कॉमर्स’ का नाम दिया।

  • मुकेश अंबानी बोले, आईटी स्टार्टअप्स के लिए Jio-Azure क्लाउड सर्विस फ्री

  • अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी 1,500 रुपये प्रति माह के हिसाब से छोटे घरेलू व्यवसायों को कनेक्टिविटी और जरूरी बिजनेस सॉफ्टवेयर्स और ऑटोमेशन टूल का एक बंडल देगी।

  • जियो फाइबर के लिए अभी तक डेढ़ करोड़ ग्राहकों ने कराया रजिस्ट्रेशन

  • जियो फाइबर सब्सक्राइबर्स हमेशा के लिए घर से फ्री में कर सकेंगे वॉयस कॉल्स

  • जियो के मौजूदा नंबर से ही एक्सेस कर सकेंगे।

  • जियो फाइबर वेलकम ऑफरः जियो फॉर एवर प्लान के साथ फ्री में एलईडी टीवी और 4के सेटटॉप बॉक्स फ्री में मिलेगा।

  • ग्राहक डाटा या वॉयस सिर्फ एक के लिए ही पैसे खर्च करेंगे।

  • अमेरिका और कनाडा में 500 रुपये महीने के प्लान से अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे।

  • जिस दिन फिल्म रिलीज होगी, प्रीमियम ग्राहक उसी दिन टीवी पर देख सकेंगे

  • 5 लाख होम में जियो फाइबर- 100 जीबी डाटा एक घर में खर्च हो रहा है

  • ब्रॉडबैंड की कीमत 700 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक होगी

  • ब्रॉडबैंड के बेसिक प्लान में मिलेगी 100mbps की स्पीड

  • जियो फाइबर का कमर्शियल लॉन्च 05 सितंबर को

  • जियो होलोबोर्ड के नाम से वीआर हेडसेट लॉन्च, जल्द शुरू होगी बिक्री

  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स, शॉपिंग और एजुकेशन पर फोकस

  • सेट टॉप बॉक्स में मिलेगा वर्चुअल रियलिटी का सपोर्ट, टीवी पर ही होगी शॉपिंग

  • गेमिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट और टेंसेट के साथ करार

  • सभी तरह के गेमिंग कंसोल का मिलेगा सपोर्ट

  • अपने स्मार्ट टीवी पर मिलेगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा

  • जीयो गीगाफाइबर सेट टॉप बॉक्स में वीडियो कॉलिंग की सुविधा

  • भारत का सबसे बड़ा बीटा प्रोग्राम, जीयो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड की पांच लाख घरों में हुई टेस्टिंग

  • जीयो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड के लिए देश के सभी केबल ऑपरेटर्स के साथ होगी पार्टनरशिप

  • मिलेगा 4के वीडियो सपोर्ट

  • एक जीबीपीएस तक की मिलेगी स्पीड, फ्री सेट टॉप बॉक्स मिलेगा।

  • ब्रॉडबैंड के साथ फ्री मिलेगा लैंडलाइन फोन

  • बेहतर सेवा के लिए जियो में अभी तक 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। 5जी में अपडेट करेंगे वह भी न्यूनतम कीमत में

  • दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर बना जियो

  • पिछले साल रिलायंस भारत की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली कंपनी बनी

  • 340 मिलियन यूजर्स

  • 130,000 करोड़, भारत का सबसे बड़ा रिटेलर

  • भारत का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर

  • भारत का सबसे बड़ा टैक्स पेयर

  • 10 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी