LIVE INDvBAN: इशांत शर्मा का बांग्लादेश को दूसरा झटका, महज दो रन पर गिरे दो विकेट
लाइव अपडेट
बांग्लादेश का स्कोर: 1 ओवर्स में 0/1, इमरुल कयेस (0), मोमिनुल हक (0)
भारत का नौवां विकेट गिरा: इशांत शर्मा को अल अमीन ने विकेट के ठीक सामने फंसाया। अंपायर को अपनी उंगली उठाने में कोई संकोच नहीं हुआ। डीआरएस भी भारत के पक्ष में नहीं गया। भारत का स्कोर: 88 ओवर्स में 331/9, ऋधिमान साहा (16) और मोहम्मद शमी (0)
भारत को लगातार झटके। उमेश यादव बिना खाता खोले आउट। अगले ही ओवर में बड़ा शॉट लगाने की फिराक में अबू जायेद का दूसरा शिकार हुए उमेश यादव। विकेटकीपर शादमान इस्लाम ने लपका।
विराट कोहली के बाद अश्विन भी आउट। 86वें ओवर में अल-अमीन ने रविचंद्रन को पगबाधा आउट किया। अंपायर के फैसले के खिलाफ भारत ने रीव्यू लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला बरकरार रखने का निर्णय सुनाया। अश्विन ने 21 गेंदों में 09 रन बनाए। भारत का स्कोर: 86 ओवर्स में 329/7, उमेश यादव (0), ऋधिमान साहा (14)
आउट: लंच के ठीक बाद जडेजा ने अपना विकेट फेंका। अबू जायेद की अंदर आती गेंद उनका ऑफ स्टंप उखाड़ ले गई। जडेजा ने 12 रन बनाए। भारत का स्कोर: 76.2 ओवर्स में 289/5, विराट कोहली (130), ऋधिमान साहा (0)
लंच तक का खेल खत्म…शुरुआती दो सत्रों में भारतीय टीम पूरी तरह हावी साबित हो रही है। इस ओवर में एक रन लेते हुए कोहली ने भारत को 289/4 तक पहुंचाया।
भारतीय बल्लेबाजों के आगे बांग्लादेशी गेंदबाज पस्त नजर आ रहे हैं। मेहमान टीम की हर रणनीति फेल साबित होती हुई। भारत का स्कोर: 74 ओवर्स में 281/4, विराट कोहली (124), रवींद्र जडेजा (10)
विराट कोहली ने की चौके की बरसात। 71वें ओवर की शुरुआती चार गेंदों में लगातार चार चौके। अबू जायेद के इस ओवर से भारत को मिले 19 रन। भारत का स्कोर: 71 ओवर्स में 279/4, विराट कोहली (123), रवींद्र जडेजा (9)
विराट कोहली ने ठोका टेस्ट करियर का 27वां शतक। गुलाबी गेंद से सैकड़ा जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली। भारत का स्कोर: 67.3 ओवर्स में 255/4, विराट कोहली (100) रवींद्र जडेजा (07)। लीड अब 149 रन की हो चुकी है।
नई गेंद से बांग्लादेशी गेंदबाज कोई कमाल दिखाने से अबतक विफल। लीड अब 104 रन की हो चुकी है। भारत का स्कोर: 57 ओवर्स में 210/3, विराट कोहली (80), अजिंक्य रहाणे (38)
विराट को देखकर रहाणे को भी जागा जोश। उनके बल्ले से आज के दिन का निकला पहला चौका। अली-अमीन की गेंद पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विराट ने भी जमाया चौका। भारत का स्कोर: 51 ओवर्स में 194/3, विराट कोहली (73), अजिंक्य रहाणे (29)
अगले ओवर में विराट का एक और जोरदार प्रहार। आज यह बल्लेबाज अलग रंग में नजर आ रहा है। अल-अमीन हुसैन की गेंद पर शानदार ड्राइव। भारत का स्कोर: 48.4 ओवर्स में 184/3, विराट कोहली (69), अजिंक्य रहाणे (23)
भारतीय टीम अपने पहले दिन के स्कोर 3/174 रन से आगे खेलना शुरू करने वाली है। दिन के दूसरे ओवर में विराट के बल्ले से निकला पहला चौका। ताईजुल की लेंथ बॉल को लेग साइड पर भेजते हुए शानदार चौका। भारत का स्कोर: 47.4 ओवर्स में 179/3, विराट कोहली (65), अजिंक्य रहाणे (23)
पहले दिन भारतीय पारी
बांग्लादेश की पहली पारी के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अस अमीन हुसैन ने मयंक को स्थानापन्न खिलाड़ी मेहदी हसन के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। वह केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके कुछ देर बाद टी-ब्रेक हुआ। टी ब्रेक के कुछ ही देर बाद टीम इंडिया को रोहित शर्मा के दूसरा बड़ा झटका लगा। वह केवल 21 रन ही बना पाए। उन्हें इबादत हुसैन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इससे पहले रोहित का एक शानदार कैच अबू जायेद ने 11.1 ओवर में छोड़ा था। अच्छी लय में नजर आ रहे चेतेश्वर पुजारा ने
इसके पहले इशांत शर्मा के ‘पंजे’ के बूते भारत ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। भारतीय पेसर्स में इशांत शर्मा ने 5, उमेश यादव ने तीन तो मोहम्मद शमी ने 2 शिकार किए। बांग्लादेश की ओर से सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। शादमान इस्लाम ने 29 रन की पारी खेली, जबकि लिटन दास 24 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।
पहला दिन भारतीय टीम के नाम
ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन का खेल पूरी तरह टीम इंडिया के नाम रहा। पहले भारतीय तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने शानदार स्पैल डालते हुए देश के पहले ‘गुलाबी’ टेस्ट के पहले दिन महज 31 ओवर्स में ही बांग्लादेशी टीम को 106 रन पर समेट दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने स्टंप्स तक तीन विकेट खोकर 174 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली (59) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (23) क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया के पास अब बांग्लादेश पर 68 रन की अहम लीड हो चुकी है और उसके सात विकेट शेष है।
प्लेइंग XI टीम इंडिया:
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान) अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।बांग्लादेश: शादरान इस्लाम, इमरुल कयेस, मोमिनुल हक, मोहम्मद मिथुन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास, नईम हसन, अबु जायेद, अल-अमीन हुसैन, इबादत हुसैन