LIVE score and latest coverage of India vs Bangladesh, Day Night test match Day 2
भारत बनाम बांग्लादेश – फोटो : सोशल मीडिया

लाइव अपडेट

05:11 PM, 23-NOV-2019
बांग्लादेश की पहली पारी शुरू और पहले ही ओवर में इशांत ने दिया झटका। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम को पगबाधा आउट करार दिया गया। रीव्यू भी उनके पक्ष में नहीं गया।
बांग्लादेश का स्कोर: 1 ओवर्स में 0/1, इमरुल कयेस (0), मोमिनुल हक (0)
विज्ञापन

05:06 PM, 23-NOV-2019

ESPNcricinfo

@ESPNcricinfo

View image on Twitter
04:59 PM, 23-NOV-2019
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने घोषित की पहली पारी। वैसे यह दिलचस्प है। भारत ने 90वें ओवर में 347-9 के बीच में पारी खत्म करने की घोषणा की। इसका मतलब है कि उनके पास 241 रन की लीड है। आज भी 44 ओवर बाकी हैं और गुलाबी गेंद फ्लडलाइट्स के नीचे जबरदस्त कांटा बदल रही है। बांग्लादेशी गेंदबाजों का असल इम्तिहान लेने के लिए भारतीय पेसर्स तैयार
04:45 PM, 23-NOV-2019

भारत का नौवां विकेट गिरा: इशांत शर्मा को अल अमीन ने विकेट के ठीक सामने फंसाया। अंपायर को अपनी उंगली उठाने में कोई संकोच नहीं हुआ। डीआरएस भी भारत के पक्ष में नहीं गया। भारत का स्कोर: 88 ओवर्स में 331/9, ऋधिमान साहा (16) और मोहम्मद शमी (0)

04:37 PM, 23-NOV-2019

भारत को लगातार झटके। उमेश यादव बिना खाता खोले आउट। अगले ही ओवर में बड़ा शॉट लगाने की फिराक में अबू जायेद का दूसरा शिकार हुए उमेश यादव। विकेटकीपर शादमान इस्लाम ने लपका। 

04:33 PM, 23-NOV-2019

विराट कोहली के बाद अश्विन भी आउट। 86वें ओवर में अल-अमीन ने रविचंद्रन को पगबाधा आउट किया। अंपायर के फैसले के खिलाफ भारत ने रीव्यू लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला बरकरार रखने का निर्णय सुनाया। अश्विन ने 21 गेंदों में 09 रन बनाए। भारत का स्कोर: 86 ओवर्स में 329/7, उमेश यादव (0), ऋधिमान साहा (14)

04:05 PM, 23-NOV-2019
आउट: 80वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली पवेलियन लौटे। इबादत हुसैन की गेंद को विराट कोहली डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से खेलना चाहते थे, गेंद सीमा रेखा पार नहीं कर पाई और हवा में छलांग लगाकर तायजुल इस्लाम ने बेहतरीन कैच लपका। कोहली ने 136 रन बनाए। भारत का स्कोर: 80.3 ओवर्स में 309/6, अश्विन (0), ऋधिमान साहा (13)
03:46 PM, 23-NOV-2019

आउट: लंच के ठीक बाद जडेजा ने अपना विकेट फेंका। अबू जायेद की अंदर आती गेंद उनका ऑफ स्टंप उखाड़ ले गई। जडेजा ने 12 रन बनाए। भारत का स्कोर: 76.2 ओवर्स में 289/5, विराट कोहली (130), ऋधिमान साहा (0)

03:03 PM, 23-NOV-2019

लंच तक का खेल खत्म…शुरुआती दो सत्रों में भारतीय टीम पूरी तरह हावी साबित हो रही है। इस ओवर में एक रन लेते हुए कोहली ने भारत को 289/4 तक पहुंचाया।

02:56 PM, 23-NOV-2019

भारतीय बल्लेबाजों के आगे बांग्लादेशी गेंदबाज पस्त नजर आ रहे हैं। मेहमान टीम की हर रणनीति फेल साबित होती हुई। भारत का स्कोर: 74 ओवर्स में 281/4, विराट कोहली (124), रवींद्र जडेजा (10)

02:46 PM, 23-NOV-2019

विराट कोहली ने की चौके की बरसात। 71वें ओवर की शुरुआती चार गेंदों में लगातार चार चौके। अबू जायेद के इस ओवर से भारत को मिले 19 रन। भारत का स्कोर: 71 ओवर्स में 279/4, विराट कोहली (123), रवींद्र जडेजा (9)

02:20 PM, 23-NOV-2019

विराट कोहली ने ठोका टेस्ट करियर का 27वां शतक। गुलाबी गेंद से सैकड़ा जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली। भारत का स्कोर: 67.3 ओवर्स में 255/4, विराट कोहली (100)  रवींद्र जडेजा (07)। लीड अब 149 रन की हो चुकी है।

BCCI

@BCCI

 View image on Twitter

20.1K

Twitter Ads info and privacy
2,693 people are talking about this
02:00 PM, 23-NOV-2019
अजिंक्य रहाणे आउट…69 गेंदों में 51 रन बनाकर पारी का अंत। यह इस डे-नाइट टेस्ट मैच में किसी स्पिनर को मिला पहला विकेट। ताईजुल इस्लाम की गेंद को कट करने के प्रयास में बल्ले का ऊपरी किनारा लगा जिसे लपकने में इबादत हुसैन ने कोई गलती नहीं की। भारत का स्कोर: 61 ओवर्स में 236/4, विराट कोहली (89), रवींद्र जडेजा (0)। लीड अब 130 रन की हो चुकी है।
01:52 PM, 23-NOV-2019
अजिंक्य रहाणे की 22वीं फिफ्टी…59.3 ओवर में एक रन चुराते हुए रहाणे ने यह मुकाम हासिल किया। यह अजिक्य का लगातार पांचवां अर्धशतक। भारत का स्कोर: 60 ओवर्स में 225/3, विराट कोहली (83), अजिंक्य रहाणे (50)
01:40 PM, 23-NOV-2019

नई गेंद से बांग्लादेशी गेंदबाज कोई कमाल दिखाने से अबतक विफल। लीड अब 104 रन की हो चुकी है। भारत का स्कोर: 57 ओवर्स में 210/3, विराट कोहली (80), अजिंक्य रहाणे (38)

01:29 PM, 23-NOV-2019
54.2 ओवर्स में भारत के 200 रन पूरे…अल-अमीन की गेंद पर दो रन चुराते हुए विराट ने बांग्लादेश पर भारत की लीड 94 हो गई।
01:15 PM, 23-NOV-2019

विराट को देखकर रहाणे को भी जागा जोश। उनके बल्ले से आज के दिन का निकला पहला चौका। अली-अमीन की गेंद पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विराट ने भी जमाया चौका। भारत का स्कोर: 51 ओवर्स में 194/3, विराट कोहली (73), अजिंक्य रहाणे (29)

01:13 PM, 23-NOV-2019

अगले ओवर में विराट का एक और जोरदार प्रहार। आज यह बल्लेबाज अलग रंग में नजर आ रहा है। अल-अमीन हुसैन की गेंद पर शानदार ड्राइव। भारत का स्कोर: 48.4 ओवर्स में 184/3, विराट कोहली (69), अजिंक्य रहाणे (23)

01:03 PM, 23-NOV-2019

भारतीय टीम अपने पहले दिन के स्कोर 3/174 रन से आगे खेलना शुरू करने वाली है। दिन के दूसरे ओवर में विराट के बल्ले से निकला पहला चौका। ताईजुल की लेंथ बॉल को लेग साइड पर भेजते हुए शानदार चौका। भारत का स्कोर: 47.4 ओवर्स में 179/3, विराट कोहली (65), अजिंक्य रहाणे (23)

12:59 PM, 23-NOV-2019

पहले दिन भारतीय पारी

बांग्लादेश की पहली पारी के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अस अमीन हुसैन ने मयंक को स्थानापन्न खिलाड़ी मेहदी हसन के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। वह केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके कुछ देर बाद टी-ब्रेक हुआ। टी ब्रेक के कुछ ही देर बाद टीम इंडिया को रोहित शर्मा के दूसरा बड़ा झटका लगा। वह केवल 21 रन ही बना पाए। उन्हें इबादत हुसैन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इससे पहले रोहित का एक शानदार कैच अबू जायेद ने 11.1 ओवर में छोड़ा था। अच्छी लय में नजर आ रहे चेतेश्वर पुजारा ने

इसके पहले इशांत शर्मा के ‘पंजे’ के बूते भारत ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। भारतीय पेसर्स में इशांत शर्मा ने 5, उमेश यादव ने तीन तो मोहम्मद शमी ने 2 शिकार किए। बांग्लादेश की ओर से सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। शादमान इस्लाम ने 29 रन की पारी खेली, जबकि लिटन दास 24 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।

12:57 PM, 23-NOV-2019

पहला दिन भारतीय टीम के नाम

ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन का खेल पूरी तरह टीम इंडिया के नाम रहा। पहले भारतीय तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने शानदार स्पैल डालते हुए देश के पहले ‘गुलाबी’ टेस्ट के पहले दिन महज 31 ओवर्स में ही बांग्लादेशी टीम को 106 रन पर समेट दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने स्टंप्स तक तीन विकेट खोकर 174 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली (59) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (23) क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया के पास अब बांग्लादेश पर 68 रन की अहम लीड हो चुकी है और उसके सात विकेट शेष है।

12:50 PM, 23-NOV-2019
अब से कुछ ही देर बाद डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होगा

प्लेइंग XI टीम इंडिया: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान) अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।

बांग्लादेश: शादरान इस्लाम, इमरुल कयेस, मोमिनुल हक, मोहम्मद मिथुन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास, नईम हसन, अबु जायेद, अल-अमीन हुसैन, इबादत हुसैन