मुंबई की रहने वाली पद्मा अय्यर अपने समलैंगिक बेटे के लिए दूल्हा तलाश रही हैं। उन्होंने इसके लिए एक मैट्रिमोनियल ऐड भी अखबार में छपवाया। यह ऐड सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। कई लोगों का दावा है कि यह भारत में अपने किस्म का पहला शादी का विज्ञापन है।
पद्मा के बेटे हरीश अय्यर मुंबई के एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर) कम्युनिटी से जुड़े जाने-पहचाने नाम हैं। पद्मा की उम्र अब 58 साल हो चुकी है। वह अपने 36 वर्षीय बेटे की जल्द से जल्द शादी करना चाहती हैं।
मां ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा, ”मैं अब बूढ़ी हो रही हूं। मैं इस दुनिया से जाने से पहले अपने बेटे के लिए एक साथी ढूंढ़ना चाहती हूं। एक पुरुष साथी।” ऐसा विज्ञापन देने के बारे में सवाल पूछे जाने पर पद्मा ने कहा कि एक समलैंगिक संतान के माता-पिता की चिंताएं अलग कैसे हो सकती हैं?
  
पद्मा ने अखबार में जो विज्ञापन छपवाया, उसका मजमून कुछ यूं रहा, ”Seeking, 25-40, well-placed, animal-loving, vegetarian groom for my son (36, 5’11), who works with an NGO” विज्ञापन के छपने के बाद हरीश के सामने कुछ लोगों ने अपनी रुचि जाहिर की है। मां-बेटे को उम्मीद है कि उनकी यह तलाश जल्द ही पूरी होगी। बता दें कि पद्मा एक ऐसी मैट्रिमोनियल फोरम शुरू करने की इच्छा जता चुकी हैं, जो खास तौर पर समलैंगिक पुरुषों के लिए हो। हालांकि, उनकी यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी।