मंदसौर। शहर कोतवाली में पदस्थ एक एएसआई पर बार-बार आर्म्स एक्ट का केस बनाने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसका कहना है कि दो साल से पुलिस उसे लगातार परेशान कर रही है। युवक फिलहाल अस्पताल में उपचाररत है। हालांकि युवक का पिछला रिकॉर्ड भी ठीक नहीं है। इधर एसपी मनोज शर्मा ने सीएसपी चंचल नागर को मामले की जांच करने को कहा है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या बस्ती निवासी इकबाल सईद मेवाती (26) ने मंगलवार रात में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। बुधवार को उसकी स्थिति ठीक थी। इकबाल ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस के एएसआई संजय प्रतापसिंह उसे परेशान कर रहे हैं।

गुरुवार को भी सदर बाजार से पकड़कर ले गए और बार-बार पूछते रहे कट्टा कहां है। बाद में कहा कि या तो 30 हजार रुपए दे या फिर कट्टा लाकर देना। इसी चक्कर में जहर खा लिया। दो साल पहले यहां पदस्थ एसआई ब्रजभूषण हिरवे ने भी जबरन आर्म्स एक्ट का केस बनाया था।