“BJP के आस्तीन के सांप ने रची सुषमा के खिलाफ साजिश”
श्रीनगर। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आईपीएल घोटाले में आरोपी ललित मोदी की मदद करने को लेकर विवादों में घिर गई हैं। ऎसे में भाजपा सांसद कीर्ति आजाद भी सुषमा के समर्थन में आ खड़े हुए कहा हुए हैं। आजाद का कहना है कि भाजपा के आस्तीन के सांप ने सुषमा के खिलाफ साजिश रची है। उन्होंने ट्वीट किया, “भाजपा के आस्तीन के सांप और अर्णब ने भाजपा नेताओंं के खिलाफ साजिश रची है। सांप कौन है पहचाने? मैं सुषमा स्वराज के साथ खड़ा हूं।”
क्या है मामला
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को लंदन से पुर्तगाल जाने के लिए ट्रेवल वीजा दिलाने में मदद करने का आरोप है। सुषमा पर आरोप लगा है कि उन्होंने इस काम के लिए बाकायदा ब्रिटिश उच्चायुक्त से बात की और उन पर दबाव भी बनाया। इसके अलवा सुषमा स्वराज पर ब्रिटेन में अपने रिश्तेदार के एडमिशन के लिए ललित मोदी की मदद ली थी। अहम बात यह है कि यह उस वक्त की बात है जब प्रवर्तन निदेशालय ललित मोदी की तलाश कर रहा था।
ट्वीट कर दी सफाई
रविवार को इस मामले पर सुषमा स्वराज ने टि्वटर पर सफाई दी है। सुषमा स्वराज ने स्वीकार किया कि उन्होंने मोदी की “मानवीय आधार” पर मदद की थी। विदेश मंत्री ने बताया कि जुलाई 2014 में ललित मोदी ने उन्हें फोन करके कहा कि उनकी पत्नी कैंसर से पीडित हैं और उनका आपरेशन चार अगस्त को पुर्तगाल में होना है। ललित मोदी ने यह भी कहा कि ऑपरेशन के कागजों पर दस्तखत के लिये उन्हें भी वहां मौजूद रहना होगा