मन्दसौर, शिवना नदी के शुद्धीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का अभियान निरन्तर जारी रहेगा। पशुपतिनाथ मंदिर के समीप षिवना पर बनी छोटी व बडी पुलिया पर आकर्षक लाईटिंग की जाये। पर्यटन विभाग के अधिकारी मन्दसौर आ रहे है। उनके साथ पर्यटन की कार्य योजना तैयार करवाई जाये। यह निर्देष कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने रविवार को पशुपतिनाथ मंदिर के समीप षिवना शुद्धीकरण कार्य के अवलोकन दौरान दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निजी क्षैत्र (पीपीपी मोड) की भागीदारी से तैयार किए गए चार प्रस्तावों न.पा. कालोनी निर्माण, सब्जी मण्डी निर्माण, 56 हजार हेक्टेयर एवं काला खेत मीनी स्टेडियम निर्माण सम्बंधी कार्य स्थल भूमियों का मौके पर जाकर अवलोकन किया और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को उक्त प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए फोलोअप करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने खीलचीपुरा में बुनकर सहकारी समितियों का निरीक्षण किया तथा बुनकरों द्वारा हाथ करघा से निर्मित हैण्डलूम सामग्री का अवलोकन भी किया। उन्होने बुनकरों से चर्चा कर तैयार किए जाने वाले वस्त्रों की मात्रा,छपाई, वैरायटी एवं विपणन की व्यवस्था आदि की जानकारी भी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने लाख की चुडियां बनाने के कार्य का अवलोकन किया तथा चुडियां बनाने वाले कारीगरों से समूह गठित कर व्यवसाय करने, लाख कारीगरों को उच्च स्तरीय प्रषिक्षण दिलाने, एन.यू.एल.एम. योजना के तहत उनका समूह गठित करवा कर प्रषिक्षण दिलाने, लाख के उत्पादो के विपणन के लिए स्नेपडील जैसी बडी कम्पनियों से अनुबंध करवाने के निर्देश भी सी.एम.ओ. श्री हिमान्षु भट्ट को दिए।

शिवना शु़़द्धीकरण में डाइट मंदसौर की एनएसएस इकाई ने की भागीदारी

मन्दसौर, 14 जून 2015/जिला प्रशासन के सहयोग से वृहद स्तर पर शिवना शुद्धीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में रविवार को डाइट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रभारी प्राचार्य श्री राजेश शर्मा कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रदीप पंजाबी एवं व्याख्याता डा.सुरेश सोनी के नेतृत्व में श्रमदान किया।

गायत्री परिवार अन्य सामाजिक संगठनों के साथ-साथ,रासेयो के लगभग 30 स्वयंसेवक छात्राध्यापकों ने मिलकर सर्व प्रथम परिसर में पड़ी गिट्टी व मिट्टी के ठेर को हटाया।तदुपरांत घाट के किनारे एकत्रित हुई मिट्टी को निकालकर गड्डे में डालने में सहयोग किया। छात्राध्यापकों में रामनारायण पंवार,कालूसिंह,विनोद राठौर,जुझारलाल,पंकज,नानालाल,सविता,श्रद्धा,मंजु,रीना,रामलाल,सुघीर,चंद्रपाल,भगतराम,नंदकिशोर,रामेश्वर,नगारचीलाल,विष्णु,नंदकिशोर,राजूलाल आदि का विशेष योगदान रहा।