1 अप्रैल से आगरा के ईदगाह स्टेशन नहीं जाएगी उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी
ग्वालियर। उदयपुर और जयपुर से ग्वालियर का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी अब आधा घंटे (दोपहर 1 बजे) पहले ग्वालियर पहुंचेगी, क्योंकि 1 अपै्रल से ट्रेन आगरा के ईदगाह स्टेशन नहीं जाएगी। जिससे ट्रेन भरतपुर से सीधे आगरा कैंट पहुंच जाएगी।
उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी अभी भरतपुर स्टेशन से ईदगाह स्टेशन और उसके बाद आगरा कैंट पहुंचती है। इसमें ट्रेन का इंजन ईदगाह स्टेशन पर बदला जाता था। वहीं जाते समय पहले आगरा कैंट फिर ईदगाह जाना पड़ता था।
इसमें समय बर्बाद होता था। इसे देखते हुए रेलवे द्वारा तीन साल पहले आगरा कैंट से सीधे भरतपुर के लिए अलग से रेलवे ट्रैक बिछाए जाने का निर्णय लिया गया। इस साल जनवरी में काम पूरा हुआ।
कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) से हरी झंडी मिलने के बाद उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी को आगरा कैंट से सीधे भरतपुर ले जाने का निर्णय लिया गया। 1 अपै्रल से अब ट्रेन आगरा कैंट से सीधे भरतपुर पहुंचेगी। इससे करीब आधा घण्टे का समय बचेगा। क्योंकि ट्रेन न तो ईदगाह स्टेशन जाएगी और इंजन बदलने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।