सिडनी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार ने टैक्सेशन को लेकर कई पुरानी समस्याओं का हल निकाल लिया है और अब सरकार कॉर्पोरेट टैक्स को 30 प्रतिशत से 25 प्रतिशत पर लाने की योजना पर काम कर रही है।

एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट में छात्रों को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जल्दी ही संसद से जीएसटी बिल भी पास हो जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि जब दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाएं गिर रही थी उस दौरान भी भारत की विकास दर 7.5 फीसदी बनी रही।

उन्होंने कहा कि सरकार व्यापार को और ज्यादा आकर्षक बनाने की दिशा में काम कर रही है ताकि विदेशी निवेश भारत आ सके और भारतीय निवेशक विदेशों की बजाय भारत में ही निवेश के लिए प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि टैक्स सिस्टम को अंतराष्ट्रीय स्तर के पर लाया जा सके। वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि विवादों से बचने के लिए सरकार डॉयरेक्ट टैक्स सिस्टम पर भी काम कर रही है।