नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी तीन देशों के दौरे पर रवाना हो गए है। दौरे के पहले पड़ाव में 30 मार्च को वे बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंचेंगे। वहां वे 13th इंडिया-यूरोपियन समिट में भाग लेंगे। इसके साथ ही उन्हें 5 हजार भारतीयों को संबोधित करेंगे।

ये रहेगा पीएम मोदी का प्रोग्राम

मोदी 30 मार्च की सुबह बेल्जिमय पहुंच जाएंगे। यहां उनके दौरे की शुरुआत यूरोपियन यूनियन और बेल्जियम के सांसदों के साथ मीटिंग से होगी। इसके बाद बेल्जियम के पीएम चार्ल्स मिशेल के साथ बाइलेट्रल मुद्दों और ग्लोबल ईश्यूज पर बातचीत करेंगे। इसके बाद उनकी मीटिंग बेल्जियम के लीडिंग बिजनेसमैन्स और सीईओ के साथ होगी।

लंच के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे बड़े ऑप्टिकल टेलिस्कोप को टेक्निकली एक्टिवेट करेंगे तथा दोनों नेता ज्वॉइंट स्टेटमेंट भी जारी करेंगे। यहां मोदी बेल्जियम में रह रहे भारतीयों को भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि लगभग 5000 से अधिक भारतीय उनका संबोधन सुनने के लिए एकत्रित होंगे। इसके बाद मोदी वाशिंगटन की यात्रा के लिए रवाना हो जाएंगे।