विदेश जाने की इजाजत मिलने के बाद पाक छोड़कर दुबई पहुंचे मुशर्रफ
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर लगे यात्रा प्रतिबंध को सुप्रीम कोर्ट ने हटा लिया है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि 72 वर्षीय मुशर्रफ की विदेश यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है, अगर पाक सरकार उन्हें नहीं रोकती है। यात्रा बैन हटने के एक दिन बाद ही मुशर्रफ ने देश छोड़ दिया है।
आपको बता दें कि मुशर्रफ के खिलाफ इस समय पाकिस्तान में देशद्रोह सहित कई मुकदमे चल रहे हैं और 2014 से ही उनके विदेश जाने पर रोक लगी हुई है। ये मुकदमे राष्ट्रपति रहते पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाने और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या से जुड़े हैं।
गृह मंत्री निसार अली खान ने संवाददाताओं से कहा कि विचार-विमर्श करने के बाद सरकार ने उपचार के लिए मुशर्रफ को विदेश जाने देने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि मुशर्रफ के वकील ने सरकार से औपचारिक रूप से कहा कि उनके मुवक्किल को विदेश जाने दिया जाए।