नई दिल्ली। दिल्ली की पाटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रद्रोह के इल्जाम में गिरफ्तार दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी की जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई होगी। गिलानी ने कोर्ट के समक्ष बुधवार को एक नई जमानत याचिका दायर की थी।

गौरतलब है कि देशद्रोह के आरोप में एसएआर गिलानी को पुलिस ने 10 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उन पर 9 फरवरी को संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी की बरसी पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक कार्यक्रम के आयोजन का आरोप है।

कोर्ट में दायर अपनी याचिका में गिलानी ने कहा है कि वह 16 फरवरी के बाद से ही न्यायिक हिरासत में हैं और आगे उन्हें जेल में रखने से कोई सार्थक उद्देश्य पूरा नहीं होता।

उनका कहना है कि उन्होंने जांच में अपना पूरा सहयोग दिया है और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। गिलानी को 30 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उनकी जमानत की याचिका 19 फरवरी को खारिज कर दी गई थी।