200-200 रुपए में बेच रहा था 6 एकड़ जमीन, असली मालिक पहुंचा तो लौटाए पैसे
रायगढ़ (निप्र)। ग्राम नटवरपुर के दो व्यक्ति जमीन के फर्जी मालिक बनकर 6 एकड़ मात्र दो सौ रुपए में बेचने की अफवाह फैलाई। जिसे सुनकर आसपास के कई लोगों ने जमीन खरीदने अपना नाम लिखाना शुरू कर दिया। लेकिन जमीन के मालिक ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सही जानकारी दी। जिस पर मौजूद लोगों ने फर्जी मालिक बनकर राशि वसूल रहे व्यक्ति से राशि वापस लिया। पुलिस ने सूचना पर घटना स्थल पहुंचकर कथित आरोपी व आसपास के लोगों का बयान दर्ज कर लिया है।
रविवार सुबह नटवरपुर पंचायत झारगुड़ा जिला रायगढ़ में आसपास व दूरदराज से लोग पहुंचने लगे। दरअसल कुछ दिनों से नटवरपुर के दो व्यक्ति क्षेत्र में सस्ती दर पर जमीन बेचने की घोषणा की थी। जिसे सुनकर आसपास क्षेत्र के लोग पहुंचने लगे थे। कथित आरोपियों ने आने वाले लोगों का नाम रजिस्टर में लिखकर 200 रुपए में 6 एकड़ जमीन देने की बात कही। सस्ती जमीन की बिक्री देख लोगों की लिस्ट बढ़ने लगी।
दोनों आरोपियों ने रजिस्टर में क्रमवार सबका नाम लिखकर प्रति व्यक्ति 200 रुपए लेते गए और धीरे-धीरे एक बड़ी धनराशि इकठ्ठा कर ली। गौरतलब हो कि ग्राम नटवरपुर के बाहर मेनरोड से एक किलोमीटर अंदर की जमीन का पंजीयन किया जा रहा था। जमीन मालिक कमलेश मिश्रा ने भी रायगढ़ में अपने क्षेत्र की बेचने की खबर सुनी। उन्हें यह भी जानकारी मिली कि उनकी जमीन का सौदा किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था।
इस जानकारी के बाद श्री मिश्रा तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपियों को फटकार लगाई। जिसके बाद आरोपियों ने मौजूद व्यक्तियों को राशि लौटानी शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही पूरी भीड़ खत्म हो गई। इसी बीच चक्रधर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों के बयान के आधार पर कथित दोनों आरोपियों की तलाश में लग गई है।
300 लोगों ने कराया पंजीयन
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने जमीन बेचने के लिए झूठी खबर फैलाई थी। आरोपियों ने स्वयं को जमीन का मालिक बताया था। जमीन को बेचने के पीछे कारण बताया कि उनकी रिश्तेदार नहीं होने से वे जमीन को कम दाम पर बेचना चाहते हैं। जिसे सुनकर लोगों ने सस्ती जमीन मिलने के लालच में पंजीयन कराना शुरू दिया। लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने करीबन 300 लोगों का नाम रजिस्टर में दर्ज करा लिया था।
दूर-दूर से पहुंचे खरीददार
जमीन के सस्ते दर में बिकने की खबर धीरे-धीरे सभी ओर फैलने लगी, जिसे सुनकर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। इस दौरान तमनार, रेगड़ा, उर्दना, जुनवानी, पुसौर, बसनाझर, बेलपाली व आसपास के लोगों का जमावड़ा लगा गया। आरोपियों ने लोगों से राशि लेकर नाम लिखना शुरू कर दिया। जिससे नाम लिखाने की हड़बड़ी में लोगों की भीड़ बढ़ती गई।
कुछ लोगों द्वारा गांव की जमीन को फर्जी तरीके से बेचा जा रहा था। हमने घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ की है। दो आरोपियों के नाम सामने आए हैं। दोनों की तलाश की जा रही है