नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल करने जा रहे हैं और खबर है कि अरुण जेटली से वित्त मंत्रालय छिन लिया जाएगा। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

सूत्रों के हवाले जारी खबर में बताया गया है कि पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी। जेटली को रक्षा मंत्रालय सौंपा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक, कुछ माह पहले प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संघ के समन्वयकों के बीच बैठक हुई थी। बैठक में सुब्रमण्यम स्वामी और अन्य ने कहा था कि वित्त मंत्रालय लोगों के आशानुरूप काम नहीं कर पा रहा है। इसलिए बदलाव की जरूरत है।

गोयल या प्रभु या कोई और…

मोदी सरकार के कामकाज को करीब से देखने वालों का मानना है कि पीयूष गोयल के साथ ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु का भी नाम जरूर चल रहा है, लेकिन कोई तीसरा नाम भी सामने आ सकता है। उनके मुताबिक, मोदी ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं और हो सकता है कि अगले वित्त मंत्री का चयन करने में भी वे ऐसा करें।