मंदसौर जनपद अध्यक्ष की तलाश में गया दल लौटा
एक महिला डॉक्टर का पिस्टल अड़ाकर अपहरण करने का प्रयास करने के मामले में मंदसौर जनपद अध्यक्ष की तलाश में मंदसौर रवाना हुआ पुलिस दल बैरंग लौट आया है।
चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया इंदिरा नगर निवासी डॉ. तपस्या शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि विगत 24 अप्रैल की रात अपने छोटे भाई के साथ घर जाते समय मंदसौर के मेघदूत नगर निवासी जनपद अध्यक्ष शांतिलाल पिता अंबाराम मालवीय ने हाथ पकड़ कर रोका आैर अपहरण का प्रयास किया था।
भाई के विरोध करने पर शांतिलाल ने पिस्टल तान दी थी। डॉ. तपस्या के शोर मचाने पर शांतिलाल भाग निकला था। इस बीच शांतिलाल की पिस्टल की मैग्जीन आैर कारतूस भी गिर गए थे, जिसे पुलिस ने जब्त किया था। टीआई ओपी मिश्रा ने बताया शांतिलाल की तलाश में पुलिस दल मंदसौर रवाना हुआ था लेकिन वह हाथ नहीं लग पाया। एसपी मनोहर सिंह वर्मा ने बताया शांतिलाल को गिरफ्तार करने के लिए जल्द ही एक अन्य पुलिस दल को रवाना किया जाएगा।