कैशियर ने फर्जी दस्तखत कर निकाले साढ़े सात लाख रुपए
उज्जैन/देवास। कंपनी में काम करने वाले कैशियर ने फर्जी हस्ताक्षर से लाखों रुपए निकाल लिए और चंपत हो गया। कंपनी प्रबंधन को जब पता चला तो पुलिस थाने पहुंचकर आवेदन दिया। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद कैशियर के खिलाफ केस दर्ज किया।बीएनपी थाना पुलिस ने बताया कि भोपाल रोड पर जॉन डियर फैक्टरी के पास ओम लॉजिस्टिक नामक कंपनी है। कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप शर्मा ने कुछ दिन पहले थाने पर आवेदन दिया था। आवेदक ने कहा था कि उनकी कंपनी में संजयकुमार पिता धीरसिंह तंवर (30) निवासी पथेड़ जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा कैशियर का काम करता था।
उसने फर्जी दस्तखत कर कंपनी के 7 लाख 55 हजार 549 रुपए निकाल लिए औऱ कंपनी से चला गया। दस्तावेजों की जांच में गड़बड़ी सामने आई। इसके बाद थाने में आवेदन दिया। पुलिस ने बताया कि आवेदन की जांच के बाद मंगलवार को आरोपी संजयकुमार के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया।