अमित शाह के खिलाफ काफी सबूतः CBI
मुंबई:सीबीआई ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के चर्चित सोहराबुद्दीन शेख फेक एनकाउंटर मामले से खुद को बरी करने की अपील का विरोध किया है। सीबीआई का कहना है कि उसके पास अमित शाह के इस मामले में शामिल होने के सबूत हैं।सीबीआई के वकील ने सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान कहा कि चार्जशीट में शाह के खिलाफ सबूत और गवाहों के बयान हैं। वहीं, शाह के वकील एसवी राजू का कहना था कि किसी भी इंसान पर अफवाहों के आधार पर आरोप नहीं लगाए जा सकते हैं।इससे पहले बचाव दल ने कहा था कि कांग्रेस ने इस मामले में शाह को फंसाने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल किया था। सुनवाई के दौरान अपनी बारी आने पर शिकायतकर्ता रूबबुद्दीन शेख की वकील अनुभा रस्तोगी ने अदालत से कहा कि उन्होंने सोचा था कि सीबीआई ज्यादा समय तक बहस करेगी लेकिन उसने सिर्फ 30 मिनट में ही बहस खत्म कर दी। इसलिए, वह तैयारी करके नहीं आईं। सीबीआई ने उन्हें अगले मंगलवार को अपना पक्ष रखने को कहा है।इस मामले में अदालत ने अमित शाह को पेश नहीं होने की छूट दी हुई है।