पेशावर हमले के बाद भारत भी सतर्क हो गया है. गृह मंत्रालय ने बुधवार को सभी राज्यों को सुरक्षा अलर्ट जारी किया है.पेशावर में स्कूल पर हुए आतंकवादी हमले का असर भारत में भी दिखने लगा है और भारत सरकार ने पूरा जनवरी महीना सभी राज्यों में सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. यही नहीं, मंगलवार को सभी स्कूलों को सुरक्षा से जुड़े नियमों का सही तरह से पालन करने की हिदायत भी दी गई है. इसके साथ ही स्कूल अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों को इस बात की बेसिक ट्रेनिंग दिलवाएं कि अगर इस तरह का कोई हमला होता है, तो कैसे बचा जा सकता है.आपको बता दें कि पेशावर के वरसाक रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को भारी हथियारों से लैस अरबी भाषी तालिबान आत्मघाती हमलावर घुस गए और फिर खुद को उड़ाने से पहले अंधाधुंध गोलीबारी की. इस निर्मम आतंकवादी हमले में कम से कम 141 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकांश छात्र हैं. हमले में 130 लोग घायल भी हुए हैं.