भोपाल। मध्‍यप्रदेश में वर्ष 2018 तक सबको साफ पानी उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य रखा गया है।इसके लिए आवश्‍यक प्रबंध किए जा रहे हैं।नगरीय प्रशासन विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए यह जानकारी दी।उन्‍होंने अपने विभाग की उपलब्धियों को सिलसिलेवार गिनाया।श्री विजयवर्गीय ने कहा कि राज्‍य में पालीथिन के उपयोग पर रोक लगाई जाएगी। साथ ही नगर निगम लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध करवाए इस बात पर पूरा ध्‍यान दिया जाएगा।