लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना वायदा, चांदी भी फिसली
वैश्विक दरों से प्रभावित होकर भारत में आज सोने और चांदी की कीमतें कम हो गई हैं। एमसीएक्स पर दिसंबर के सोने की वायदा कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। आज यह 0.22 फीसदी फिसलकर 50437 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जबकि चांदी वायदा 0.7 फीसदी गिरकर 61,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में सोने में 0.3 फीसदी की गिरावट आई थी, जबकि चांदी में 0.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी।
वैश्विक स्तर पर इतनी रही कीमत
वैश्विक बाजारों में सोने की दरें आज स्थिर थीं, यह 1,900 डॉलर प्रति औंस पर रही। हाजिर सोना थोड़े बदलाव के साथ 1,900.21 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 0.1 फीसदी बढ़कर 24.20 डॉलर प्रति औंस हो गई। मजबूत डॉलर सोने पर दबाव डालता है। अमेरिकी डॉलर, जो आमतौर पर एक सुरक्षित-संपत्ति के रूप में माना जाता है, वह छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले 93.735 पर रहा।